*सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के पिता ने न्यायालय से लगाई गुहार, न्यायालय के आदेश पर वाद हुआ दर्ज*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
महाराजगंज-
महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में सड़क दुर्घटना में मारे गए बेटे की मौत के बाद न्याय की आस लगाए बैठे वृद्ध पिता अब्दुल कयूम पुलिस के रवैये से परेशान हैं। उनका आरोप है कि पुलिस न केवल एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर रही है, बल्कि उल्टा सुलह करने का दबाव बना रही है। पीड़ित अब्दुल कयूम के अनुसार 7 नवंबर को उनका बेटा मोहम्मद शालिम प्रतापगढ़ जाने के लिए निकला था वह जैसे ही लोहिंदा चौराहे के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से उसकी मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसके बेटे शालिम की मौत हो गई।
पिता अब्दुल कयूम ने बड़ा आरोप लगाया कि महाराजगंज थाने की पुलिस ट्रक मालिक के दबाव में आकर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। सुलह करने का दबाव बना रही है। सुनवाई ना होने पर पुलिस के रवैये से नाराज अब्दुल कयूम ने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए माननीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने महाराजगंज थानाध्यक्ष और ट्रक चालक पर वाद दर्ज करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 3 दिसंबर तय कर महाराजगंज थाना अध्यक्ष से आख्या मांगी है।
