*बदलापुर मां गायत्री होम्यो क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर चंद्र प्रकाश होंगे होम्यो आइकान अवार्ड 2024 से सम्मानित हाजीपुर पटना में किए जाएंगे सम्मानित*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com बदलापुर*
बदलापुर के मां गायत्री होम्योपैथिक के जाने-माने चिकित्सक “डॉक्टर चंद्रप्रकाश” को होम्योपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टर अरविंद रिसर्च लैबोरेट्री द्वारा होम्यो आईकान अवार्ड के लिए चुना गया है ।

यह सम्मान उन्हें हाजीपुर पटना में अरविंद रिसर्च लेबोरेटरी के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 अगस्त 2024 को एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित कर दिया जाएगा ।

आपको बताते चलें कि इसके पूर्व में भी डॉक्टर चंद्र प्रकाश को कई अवॉर्डों से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा रत्न पुरस्कार, भारत गौरव सम्मान, थाईलैंड में होमियो केयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। आपको यह भी बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय मंचों के साथ-साथ राष्ट्रीय मंचों पर भी कई प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह जैसे यूथ होम्यो आइकान अवार्ड, होम्यो प्राइड अवार्ड, होम्यो आइकान अवार्ड, होम्यो गौरव सम्मान, होम्यो एक्सीलेंस अवॉर्ड तथा भारतीय जनता पार्टी दिल्ली चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है । डॉक्टर चंद्र प्रकाश ने बताया कि वह लगभग 12 वर्षों की चिकित्सकीय सेवा में यह अनुभव किया कि एक चिकित्सकीय कर्तव्य और मानवीय सेवा भाव द्वारा जब कोई मरीज स्थाई रूप से आरोग्य लाभ प्राप्त करता है और वही मरीज उस सेवा भाव के बदले क्लीनिक में आकर कहता है कि आप भगवान के समान हैं तो यह किसी चिकित्सक के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है। तथा मुझे आगे बढ़ाने के लिए किसी मरीज द्वारा भगवान का संबोधन और सम्मान मिलना ही सदैव प्रेरित व ऊर्जावान बनाता रहेगा। डॉ चंद्र प्रकाश को इस सम्मान के मिलने की घोषणा होते ही उनके चहेतों में खुशी की लहर दौड़ गई।
Post Views: 142