*प्रतापगढ़ / थाना देल्हूपुर अंतर्गत 3 कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार हत्या और लूट मामले में हैं वांछित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले की देल्हूपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। आरक्षी अनीश गुप्ता और विनय पटेल की टीम ने कुशफरा गांव से इन अपराधियों को पकड़ा।गिरफ्तार आरोपियों में राहुल सिंह, पप्पू उर्फ जगदीश सिंह और बृजेश उर्फ चकले शामिल हैं। तीनों कुशफरा गांव के रहने वाले हैं। राहुल सिंह पर हत्या, लूट और हत्या के प्रयास समेत 9 मुकदमे दर्ज हैं। पप्पू उर्फ जगदीश सिंह पर दो और बृजेश उर्फ चकले पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने इन्हें गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत गिरफ्तार किया है। एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता के लिए आरक्षी अनीश गुप्ता और विनय पटेल को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।जिले में अपराध नियंत्रण के लिए बीट पुलिसिंग सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। इसी के तहत संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी ने पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी।
