*दहेज के लोभियों ने दहेज के लिए, गर्भवती महिला की हत्या की*
प्रेम शर्मा
जौनपुर के शाहगंज में ससुराल वालों ने दो बेटियों की मां को मारा पति, सास, ससुर गिरफ्तार!
जौनपुर शाहगंज में दहेज की माँग ने एक और बेटी की जान ले ली, दो बेटियों की मां और गर्भवती ज्योति बिन्द की उसकी ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी |शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बडौ़ना गांव निवासी रोहित बिन्द से मृतका ज्योति की शादी 2019 में हुई थी शुक्रवार को उसका शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिला| मायके वालों ने बताया कि ससुराल वाले ज्योति को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे| मौत के दिन सुबह ज्योति ने फोन पर बताया था कि उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया है| जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो वह मृत हालत में मिली| मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति- रोहित, ससुर- बनवारी और सास- चंपा देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है| सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान के अनुसार मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| और कानूनी कार्रवाई की जा रही है|