*फतेहगंज बाजार के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई मौत*

*फतेहगंज बाजार के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई मौत*

====================

*अरुण कुमार जायसवाल*

 

*जिला संवाददाता -तीखी आवाज 24.com जौनपुर*

बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के नजदीक खाद्यान्न से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से एक साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई, तथा ट्रक ड्राइवर समेत दो अन्य घायल हो गए ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को एंबुलेंस के सहारे अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। तथा क्रेन के सहारे ट्रक को रास्ते से हटाया जा रहा है ताकि आवागमन बाधित न हो।

 

आपको बता दें कि यूपी 70 एमटी 9695 खाद्यान्न लदा ट्रक वाहन जौनपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। तभी बढ़ौना मार्ग के समीप अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे नाली से टकराकर पलट गया।उसी दौरान बढ़ौना गांव निवासी राजकुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष साइकिल से कही जा रहा था ट्रक के चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक व एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए

2 thoughts on “*फतेहगंज बाजार के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई मौत*

  1. As soon as you enter that zone, you will very quickly observe that both your strength and size are rapidly increasing priligy dapoxetina 30mg nos eua A Gynecologic Oncology Group protocol was discontinued when a statistical improvement in disease free survival was demonstrated in patients receiving 12 months versus 3 months of additional monthly paclitaxel after initial therapy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *