*दश किलो गांजे के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर. प्रेम शर्मा

जौनपुर शाहगंज में पुलिस ने सुरिस पेट्रोल पंप के पास से ओमकार वर्मा नाम के शातिर अपराधी को 10.5 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है| पकड़ा गया आरोपी जौनपुर सरपतहां थाना क्षेत्र के खेतापुर बाल्मिकीपुर का रहने वाला है|
जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ के नेतृत्व में चल रहे अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई| जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से एक मामला दर्ज है |पुलिस मौजूदा मामले में थाना शाहगंज में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है| इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सैयद हसन जफर रिजवी, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय, कांस्टेबल बृजेश मिश्रा, अमरनाथ यादव, अमन यादव, प्रभाकर यादव की टीम शामिल रही|