*राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग के लिए सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के बच्चे हुए रवाना*
शिव पूजन मिश्र
राष्ट्रीय युवा महोत्सव गंगटोक सिक्किम में प्रतिभाग करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से चयनित स्वयं सेवक एवं सेविकाओं के साथ कार्यक्रम अधिकारी हुए रवाना। प्रतिभागियों में 2 स्वयं सेविका श्रेया मौर्या तथा काजल उपाध्याय सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर तथा 2 स्वयं सेवक राहुल पटेल और आलोक प्रजापति बयालसी पी0जी0 कॉलेज जलालपुर के साथ उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 एम0 ए0 अंसारी सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर जौनपुर भी उपस्थित रहे। समस्त टीम को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय परिवार ने शुभकामना देते हुए मंगलमय यात्रा के लिए बधाई दी।