बिजनेस बूस्टर क्लब बैंगलोर उदयन शाखा की तीसरी वर्ष गांठ पर एक बिजनेस मीटिंग का आयोजन

बिजनेस बूस्टर क्लब बैंगलोर उदयन शाखा की तीसरी वर्ष गांठ पर एक बिजनेस मीटिंग का आयोजन

किया गया जिसमें भारत की जानी मानी कंपनी के रिटायर Managing डायरेक्टर श्री J C Sharma as a चीफ गेस्ट पधारे। डायरेक्टर उमेश तुलसीयान , डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह कोतवाल, एवं डायरेक्टर नरेंद्र गहलोत ने J C Sharma जी का स्वागत किया। डायरेक्टर कोतवाल जी बताया कि बिजनेस बूस्टर क्लब कैसे काम कर्ता है। डायरेक्टर उमेश तुलसीयान ने बिजनेस बूस्टर क्लब को आगे ले जाने की रणनीति के बारे मे बताया । डायरेक्टर नरेंद्र गहलोत ने बताया कि बिजनेस बूस्टर क्लब को आगे बढ़ाने में AI और दूसरे टेक्नोलॉजी कि भी सहायता ली जा रही हैं। चीफ गेस्ट श्री J C Sharma ने बताया कि टीम , quantity और ईमानदारी अगर साथ हो तो किसी भी मुकाम पर बहुत जल्द पहुंचा जा सकता है ।
संस्था के कई सदस्यों ने शर्मा जी रियल स्टेट से रिलेटेड कई सवाल किए जिनका जवाब शर्मा जी ने सटीक और विश्लेषण के साथ दिया। सभी उनके जवाब से काफी संतुष्ट दिखे। बिजनेस बूस्टर क्लब की स्थापना 24 नवंबर 2018 मे हुई थी। आज बैंगलोर मे 3 शाखाएं और 140 कर्मठ सदस्य है।
आज की मीटिंग में संदीप जोशी, प्रमोद अग्रवाल, नरेंद्र चौधरी, राजकुमार पोद्दार, स्नेह जाजु, अश्विनी अग्रवाल, सुधाकर G S , कृष्णा मूर्ति, नवनीत murarka ,विकास खेतान, सुशील सैनी,पीयूष मेहता, एडवोकेट सीमा गुप्ता, शीतू अग्रवाल, वंदना मिश्रा, यमुना जी एवं कई बैंगलोर के जाने माने बिजनेस मैंन उपस्थित थे। कार्यक्रम की Anchoring श्रीमती वंदना तुलसीयान ने की। बिजनेस बूस्टर क्लब को आगे बढ़ाने में पिछले 3 महीनों में कुछ लोगों ने बहुत अच्छा योगदान दिया इसलिए उन्हें दिनेश जैन, कुनाल जालान, डाक्टर मीना धारीवाल, सुबोध पंडित, सच्चिदानंद तिवारी,अभय अग्रवाल, श्रेयस कुमार, सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *