*प्रतापगढ़ बॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को हराकर अयोध्या मंडल बना विजेता*
*मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने विजेता व उपविजेता को किया पुरस्कृत*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले में हो रहे ओपन आमंत्रण राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का जिला स्टेडियम में फाइनल मुकाबला शुक्रवार को हुआ। फाइनल मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को हराकर अयोध्या मंडल ने अपने नाम कर लिया। पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और अयोध्या मंडल के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल का परिचय दिया। बेहद ही कांटे के मुकाबले में अयोध्या की टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को 21-25, 25-16, 25-14 और 25-22 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह रहे ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि बेटियों को आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी पूनमलता राज, विक्रांत सिंह, प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, डॉ. डीपी सिंह, जय बहादुर सिंह, दुर्गेश तिवारी, विक्रम सिंह, आशुतोष सिंह, विनोद यादव मौजूद रहे। संचालन पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला ने किया।