*प्रतापगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता 50 हजार का इनामी चोर रामलीला मैदान से गिरफ्तार*
*अंतर्राज्यीय अपराधी है भोपाल का गुलाम उर्फ काकड़ी, चोरी की 2 सोने की चेन बरामद*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो सोने की चेन भी बरामद की हैं।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान गुलाम उर्फ काकड़ी उर्फ अब्बास अली के रूप में हुई है। 56 वर्षीय आरोपी भोपाल के अमन कालोनी ईरानी डेरा थाना निशातपुरा का रहने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कोतवाली नगर के रामलीला मैदान से गिरफ्तार किया। यह मामला 13 नवंबर 2024 को चौक घंटाघर के पास हुई एक वारदात से जुड़ा है। उस दिन आरोपियों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से जेवरात से भरा बैग छीन लिया था इस मामले में कोतवाली नगर थाने में धारा 304 बीएचएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बरामदगी के बाद धारा 112 बीएचएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज ने इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैश ने मीडिया से बात कर जानकारी दी।