प्रधानी किसके पाले में,फैसला
मंगेश कन्नौजिया
खानापट्टी गांव में सम्पन्न हुए पंचायत उपचुनाव का फैसला शुक्रवार को आएगा।परिणाम को लेकर दोनो प्रत्याशियों की धड़कने व समर्थकों की उत्सुकता बढ़ गई है।शुक्रवार को मतगणना के बाद तय हो जाएगा किसके सर ताज बंधेगा।बता दे उक्त गांव की प्रधान किरन सिंह के निधन के बाद बीते बुधवार को कार्यवाहक प्रधान सुशील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह व अंजना सिंह पत्नी नरेंद्र कुमार यादव के बीच चुनाव हुआ था। मतपेटी ब्लाक मुख्यालय के स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया,जिसकी निगरानी के लिए चौबीस पुलिसकर्मी तैनात किया गया है।सहायक निर्वाचन अधिकारी कृष्णकुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे ब्लाक मुख्यालय के सभागार कक्ष में मतगणना आरम्भ होगी।मतगणना के लिए एक टेबल बनाया गया है जिस पर दोनो प्रत्याशियों के अलावा रिलीवर के तौर पर एक एक मतगणना एजेंट रहेंगे जिसके लिए पास जारी किया जा रहा है।इसके अलावा मतगणना स्थल पर कोई फटक नही पायेगा।थानाध्यक्ष अमितकुमार सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी बगैर पास कोई अंदर नही जा सकेगा।