*प्रतापगढ़/थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत दुकान से वापस घर जा रहे युवक के ऊपर हुआ जानलेवा हमला*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत ग्राम सभा तुरकौली के निवासी साहेब लाल निषाद का कहना है। मेरी ढकवा बाजार में वडापाव की दुकान है। मैं अपनी दुकान से दोपहर लगभग 1बजे घर जा रहा था। रास्ते में गांव के कुछ लोग अनिकेत निषाद पुत्र राजबली निषाद, विकाश निषाद पुत्र ओमप्रकाश निषाद, दीपक निषाद पुत्र श्रीनाथ निषाद मोटरसाइकिल से आए और मुझे रोककर गाली गलौज देने लगे जब मैंने गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने लोहे के पंच से मेरे सर पर वार कर दिये जिससे मेरे सर में गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा जब मैने हल्ला गुहार मचाया तो कुछ लोगो के आने पर उक्त लोग मुझे जान से मार देने की धमकी देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए। इसकी सूचना हमने थाना आसपुर देवसरा पुलिस को दी मौके पर ढकवा चौकी प्रभारी राजन बिंद पहुंचे। और घटना की जानकारी ली। तत्पश्चात मैने मेडिकल करवाकर थाने पर उन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जो आए दिन मुझे जान से मारने की धमकी देते है। इस संबंध में जब थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा से बात की गई। उन्होंने बताया इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।