*भूमि संरक्षण विभाग जौनपुर द्वारा “जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई 2.0” के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो में निकाली गई प्रभात फेरी*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
बदलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतो जिसमें प्राथमिक विद्यालय जमऊपट्टी/ महमूदपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में सरकार की मंशा के अनुरूप भूमि संरक्षण विभाग द्वारा *जलागम विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0*
के तहत जिला भूमि संरक्षण अधिकारी श्री शशि केस सिंह के नेतृत्व में परियोजना प्रभारी उदय प्रताप पाल की देखरेख में कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में ग्राम प्रधान संजय सिंह व प्राथमिक विद्यालय जमऊपट्टी में ग्राम प्रधान लाल देव यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी निकाली। भूमि संरक्षण अधिकारी श्री शशि केस सिंह ने जल संरक्षण के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक करते हुए उपस्थित जन मानस व बच्चों को जागरूक किया ।परियोजना प्रभारी उदय प्रताप पाल ने जल संरक्षण के उपाय तथा पॉलिथीन के उपयोग से होने वाली हानियां तथा इसे रोकने के उपाय के बारे में बताया । वही ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय सिंह ने कहा इस समय पानी और दूध के भाव में बहुत कम अंतर है ग्राम प्रधान लाल देव यादव व प्रधानाध्यापक कमलेश उपाध्याय जमऊपट्टी ने कहा कि लगातार जमीन से हो रहे जल दोहन से जमीन का जलस्तर हमेशा घट रहा है हमें इसे बढ़ाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून। पानी गए न उबरहि मोती मानुष चून”। इस मौके पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल स्टाफ आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित तमाम क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।