*जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर अनुश्रवण समिति ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण*

*जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर अनुश्रवण समिति ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण*

*एमडीएम, निपुण भारत, छात्र उपस्थित, शिक्षक उपस्थिती, सहित अन्य योजनाओं का किया निरीक्षण*

*************************

अरुण कुमार जायसवाल

*जिला ब्यूरो तीखी आवाज 24.in जौनपुर*

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स ने विकास खण्ड सिकरारा, रामपुर एवं बरसठी के परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को औचक निरीक्षण कर जांच कर समीक्षा की। बीएसए द्वारा विकास खण्ड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय टिकरी का निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय बंद पाये जाने पर बीएसए द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन, मानदेय अवरूद्ध कर दिया प्राथमिक विद्यालय दुदौली का निरीक्षण पूर्वाह्न 9:10 बजे बीएसए द्वारा किया गया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अशोक कुमार यादव के विद्यालय में बिना किसी अवकाश व अनुमति से अनुपस्थित होने के कारण निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। विद्यालय परिसर स्वच्छ न पाये जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त जनपदीय टास्क फोर्स में नामित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा विकास खण्ड रामपुर, बरसठी के लगभग 190 विद्यालयों का चिन्हांकन करते हुये की गयी जांच में लगभग 25 सहायक शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक विद्यालयों में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने के क्रम में संबंधित कार्मिकों का बीएसए द्वारा निरीक्षण तिथि का वेतन रोकते हुए कड़ी फटकार लगाई आपको बताते चलें यह कार्रवाई जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर विद्यालयों की आ रही लगातार शिकायतों पर की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए व टास्क फोर्स बड़ी कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र के विद्यालयों में अपरा तफरी मची रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *