*श्रद्धा और आस्था का संगम: कोतवाली परिसर में मां दुर्गा मंदिर की स्थापना*

*श्रद्धा और आस्था का संगम: कोतवाली परिसर में मां दुर्गा मंदिर की स्थापना*

सुधा द्विवेदी

जौनपुर। कोतवाली थाना परिसर में भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा मंदिर की स्थापना एवं प्रतिमा पूजन का भव्य आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के बीच संपन्न हुए इस पावन अनुष्ठान का नेतृत्व *गुरुजी डॉ. रजनीकांत द्विवेदी* ने किया।

 

इस शुभ अवसर पर *थाना प्रभारी (SHO) श्री मिथिलेश मिश्रा* अपनी धर्मपत्नी के साथ यजमान के रूप में उपस्थित रहे और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। पूरे विधि-विधान से की गई इस प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान कोतवाली परिसर भक्तिमय माहौल में गूंज उठा।

 

मंदिर स्थापना के इस पावन अवसर पर पुलिसकर्मियों, स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने मां दुर्गा के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर आशीर्वाद लिया। पुलिस प्रशासन ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि यह मंदिर पुलिसकर्मियों और आमजन में आस्था एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।

 

कार्यक्रम के अंत में *महाप्रसाद* का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मां दुर्गा मंदिर की स्थापना से पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

 

मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में ३ फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *