*मेंढा ग्राम पंचायत में जायसवाल बंधुओं द्वारा चार धाम यात्रा पूर्ण करने के बाद श्रीमद् भागवत कथा व विशाल भंडारे का किया गया आयोजन*
***************************

शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
मेढा ग्राम पंचायत में जायसवाल बंधुओं द्वारा चार धाम यात्रा के बाद सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा तथा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया दूर-दूर से पधारे जायसवाल बंधुओं का, आयोजन करता जायसवाल बंधुओं प्रेम ,हरिश्चंद्र, गुलाबचंद, हुकुमचंद ,मानचंद, ज्ञानचंद ने क्षेत्रीय चौधरी सहित सभी आगंतुक मेहमानो का माल्यार्पण करअंग वस्त्रम प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया।
पुरानी परंपरा जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण करने के लिए जायसवाल बंधुओं का संतुलन देखते ही बन रहा था। ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव उर्फ हुकम यादव, तथा ग्राम सभा के पूर्व उप प्रधान सत्यनारायण जायसवाल,
पूर्व प्रधान राकेश तिवारी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष मेढा सतीश कुमार साहू , सत्यदेव सिंह डबलू मिश्राभी आगंतुकों की सेवा व व्यवस्था में लगे रहे।