जौनपुर में संकष्टी चतुर्थी पर गणेश झांकी का आयोजन, शहर भर में गणेश पूजा की धूम!

जौनपुर: संकष्टी चतुर्थी पर गणेश झांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में गणेश पूजा की गई और झांकियों का आयोजन किया गया। लोगों ने इन झांकियों का आनंद लिया और गणेश जी की पूजा की।
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। हाथियों और रथों को सुसज्जित कर के गान, भजन एवं आरती के साथ ये शुभ त्यौहार मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे देर रात तक।
गणेश चौथ का व्रत आज 17जनवरी यानी शुक्रवार को रखा गया। इस दिन माताएं अपने संतान के सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं और गणेश की पूजा करती हैं। विघ्नहर्ता गणेश के आशीर्वाद से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को पड़ता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था।
इस पर्व का महत्व पुत्र की मंगल कामना से जुड़ा हुआ है। माता-पिता अपने पुत्र की सुख-समृद्धि और मंगल कामना के लिए इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं।
~ जौनपुर संवाददाता सुधा द्विवेदी