*महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या 52 होने पर, गांव में ही ग्राम प्रधान मगा सकेंगे रोडवेज बस, दो यात्रियों का किराया रहेगा माफ*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो- तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की संख्या 52 होने पर ग्राम प्रधान रोडवेज की बस गांव में ही मांगा सकेंगे शर्त के अनुसार यात्रियों की संख्या 52 होने पर दो यात्रियों का किराया बिल्कुल माफ रहेगा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शाहगंज डिपो से 52 बसें महाकुंभ के लिए संचालित की जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन बसों का संचालन महाकुंभ के लिए 12 जनवरी से शुरू होगा। दूरदराज से जो यात्री डिपो तक नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए परिवहन निगम की ओर से गांवों में भी रोडवेज बसों की सुविधा दी जाएगी। शर्त यह कि गांव में कम से कम 50 से 52 सवारियां होनी चाहिए। बस की सीटें फुल होने पर ग्राम प्रधान गांव तक रोडवेज बस मंगा सकते हैं। कुंभ में जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो और बसों को भी लगाया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। रोडवेज बसों को ठहराव के लिए रामलीला मैदान में जगह बनाई गई है। शौचालय के लिए रोडवेज चालक परिचालक को रामलीला मैदान के समीप बना सुलभ शौचालय मुफ्त करा दिया गया है। पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था भी की गई है।