*प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या बाग में शव फेंककर बदमाश फरार, जांच में जुटी पुलिस*
प्रतापगढ़ में रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय भरत राय के पास बुधवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को आंवले के बाग में फेंककर बदमाश मौके से फरार हो गए। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचे पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह और भारी पुलिस बल ने मामले की जांच शुरू की। शव की पहचान मांधाता कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर मझगवां निवासी शिवम सरोज 21वर्ष के रूप में हुई। शिवम की हत्या किस वजह से की गई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग हत्या के पीछे की वजह जानने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।