*रहायकपुर पंचायत भवन का नहीं उतारा गया ध्वज*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
विकास खण्ड भदैयाँ अन्तर्गत जो 190 विधानसभा लम्भुआ अंतर्गत आता है 15 अगस्त को लगा झंडा आज भी नहीं उतारा गया है और वही सामने बना सामूहिक शौचालय पर भी अक्सर ताला बंद रहा करता है पता यह लगा कि वहां कोई केयरटेकर नहीं है यदि है भी तो वह नदारत रहता है



