*प्रतापगढ़ में मदरसे के चपरासी को बदमाशों ने मारी गोली हालत गंभीर प्रयागराज रेफर आरोपियों की तलाश जारी*
प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के दाउदपुर डेरवा गांव के पास मदरसे में चपरासी के पद पर कार्यरत युवक को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
*पुरानी रंजिश का मामला*
गोली लगने वाला युवक सरियापुर गांव का रहने वाला विश्वनाथ यादव बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश को लेकर वारदात की आशंका जताई जा रही है। करीब एक साल पहले, विश्वनाथ यादव के चाचा पर भी बदमाशों ने गोली चलाई थी।
*पुलिस ने शुरू की जांच*
घटना के बाद जेठवारा पुलिस सक्रिय हो गई है और बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों और संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

 
									 
		 
		 
		