*सड़क दुर्घटना में घायल, दो व्यक्तियों की मौत*

*सड़क दुर्घटना में घायल, दो व्यक्तियों की मौत*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर- प्रेम शर्मा

शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग स्थान पर गुरुवार शाम हुई दुर्घटना में दो युवकों की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई| पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया|

आपको बता दें कम्मरपुर गांव निवासी राम पलट प्रचेता (50 वर्ष) दोपहिया वाहन पर सिरका, अचार, मुरब्बा रख फेरी कर बेचते थे| गुरुवार की देर रात वह अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे, कि रामनगर बाजार के बगल जोगिया वीर बाबा मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए| उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया| वहां से वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया गया| जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई| पत्नी चंद्रिका और 12 वर्षीय पुत्री सोनम एवं 10 वर्षीय पुत्र अमन सहित परिवार के लोगों के रोने बिलखने के कारण माहौल गमगीन हो गया है |

आपको बता दें कि वहीं दरना गांव निवासी 45 वर्षीय अवधेश कुमार प्रजापति गुरुवार शाम शाहगंज से वापस गांव लौट रहे थे निजमापुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए| उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया| जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई| मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक छा गया| पत्नी शशिकला ,पुत्री रेशू व पुत्र संभव का रोते-रोते बुरा हाल है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *