अवनीश विक्रम सिंह का एमसीआई परीक्षा उत्तीर्ण कर पहली बार गाँव आने पर स्वजनों सहित ग्रामीणों ने माला पहना कर स्वागत

नकहरा खानदेव गाँव निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ मान सिंह के पुत्र डॉ. अवनीश विक्रम सिंह का एमसीआई परीक्षा उत्तीर्ण कर पहली बार गाँव आने पर स्वजनों सहित ग्रामीणों ने माला पहना कर स्वागत किया।

श्रीराम लखन सिंह फार्मेशी कालेज नकहरा खानदेव में आयोजित स्वागत समरोह में उनके गुरुजनों ने सम्मानित किया। अवनीश विक्रम सिंह ने एमबीबीएस पास करने के बाद एमसीआई परीक्षा पास की है। नकहरा खानदेव गाँव के लोगों ने पहली बार अपने गाँव के किसी युवक को चिकित्सक बनने पर बधाई दी। वहां पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, बृजलाल यादव, कुँवर विक्रम सिंह, विकास तिवारी, राज आंनद विश्वकर्मा, अमित पाल, संतोष सिंह, डॉ घनश्याम, आकाश यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *