लम्भुआ में पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,बदमाशों ने पुलिस पर अचानक किया फायर

*लम्भुआ में पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,बदमाशों ने पुलिस पर अचानक किया फायर*

*बचाव में पुलिस ने तीन बदमाशों के पैर में मारी गोली,पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं अपराधिक मुकदमे*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

शुक्रवार की देर रात पुलिस की चेकिंग के दौरान बोलोरो गाड़ी से भाग रहे बदमाशों को लम्भुआ में पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।

बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, उधर पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मार दी। अन्य तीन बदमाश मौके का फायदा देखते हुए फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस चेकिंग लगाई हुई थी। उसी समय चार पहिया वाहन दिखाई पड़ा और पुलिस को देखते ही वाहन सवार तेज गति से लम्भुआ की तरफ भागे। कोतवाली प्रभारी चांदा अशोक कुमार सिंह, वा अपराध निरीक्षक तनवीर खा पुलिस फोर्स के साथ उसका पीछा किए और इधर पहले से ही सूचना देकर लम्भुआ सीओ अब्दुस सलाम, कोतवाली प्रभारी संदीप राय, अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र मिश्रा एवं एसओजी टीम पुलिस बल को साथ लेकर काम्बिंग शुरू किए वाहन सवार बदमाश जब अपने आप को पुलिस से घिरता देखे तो लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के मुरली नहर की तरफ मुड़ गए और वहां पर काफी जंगल झाड़ियां भी है उस समय उन लोगों की गाड़ी गड्ढे में चली गई। गड्ढे में जाने के बाद उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो गाड़ी में सवार आधा दर्जन बदमाश पुलिस के ऊपर अचानक फायर कर दिए। इधर पुलिस की जवाबी कारवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जिसके कारण वह भाग नहीं पाए अन्य तीन बदमाश फरार हो गए। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश अजय उर्फ लंगड पुत्र दयाराम अतरडीहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर, मोनू राज पुत्र राम नवल निवासी कानूपुर जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर तथा जितेद्र ऊर्फ रवींद्र वर्मा पुत्र सभापति निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा, इनवर्टर, इनवर्टर बैट्री, बोलोरो गाड़ी तथा 4200 रुपए नगद बरामद किए गए। तीनों बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने बताया कि तीनों बदमाशों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां पर सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *