*मामूली विवाद के चलते हुई चाकूबाजी में एक की मौत*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा
शाहगंज आजमगढ़ मार्ग स्थित काशीराम आवास कॉलोनी के मन्दिर घूमने जा रहे नटौली गाँव निवासी शुभम 18 वर्ष और उसका पड़ोसी प्रियांशु 18 वर्ष गुरु वार शाम करीब 6:30 बजे मंदिर के पास कुछ लोगों से उनका मामुली बात पर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई इसी दौरान बाबू नामक युवक ने शुभम और प्रियांशु पर चाकू से हमला कर दिया| हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया| लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया| रास्ते में प्रियांशु ने दम तोड़ दिया, जबकि शुभम का इलाज जारी है| सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है| शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है| घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है| पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है| विवाद की असली वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है|