*मेडिकल कॉलेज जौनपुर में 30 बेड की आईपीडी सेवा शुरू*
***************************
*जिला ब्यूरो – अरुण कुमार जायसवाल*
जनपद जौनपुर में सिद्धिकपुर स्थित उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सेवा की शुरुआत हो गई है, उक्त मेडिकल कॉलेज में अभी तक केवल ओपीडी सेवा ही उपलब्ध थी। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि आईपीडी एक चिकित्सकीय सुविधा है। इसमें रोगी को अस्पताल में भर्ती करके चिकित्सकीय देखभाल प्रदान की जाती है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डाॅ.रुचिरा सेट्ठी ने बताया कि पहले 30 बेड की आईपीडी सेवा शुरू की गई है। इसके लिए जिला अस्पताल में समायोजित मेडिकल कॉलेज के 45 स्टाफ जो जिला अस्पताल में O.P.G. सेवा प्रदान कर रहे थे ,को मेडिकल कॉलेज वापस बुलाया गया है।इसमें 7 डाॅक्टर और 38 स्टाफ नर्सें शामिल थीं। जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. केके राय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सेवा शुरू होजाने से जहां मरीजों की बेहतर सुविधा के साथ-साथ उन्हें भर्ती कर उनका समुचित रूप से इलाज हो सकेगा।