*मत पेटी सुरक्षा{ स्ट्रांग रूम} ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी ने मामले को लिया संज्ञान में*
===================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता तीखी आवाज, बदलापुर ,जौनपुर,

*बदलापुर* बदलापुर नगर निकाय चुनाव के बाद सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में बनाए गए” स्ट्रांग रूम” मतपेटियों की सुरक्षा ड्यूटी हेतु लगी पुलिस सुरक्षा ड्यूटी में कोतवाली प्रभारी बदलापुर विनीत राय को चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक अजय गौड़ बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिनकी जगह पर बदलापुर कोतवाली प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक जयराम सिंह को ड्यूटी पर लगाया गया।
आपको बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी बदलापुर के नेतृत्व मे अलग-अलग पालियों में अलग-अलग थानों से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के मद्देनजर ससस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने उप निरीक्षक को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है।