*दरोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर 61लाख की ठगी*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
शाहगंज कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है| दरोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 61 लाख रुपए ठगने में शामिल था |यह पेैसे तीन पीड़ित युवकों ने उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक की नौकरी पाने की लालच में आरोपी को दिए थे|
आपको बता दें कि वसीम अहमद, जितेंद्र गौतम एवं नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने उनसे पैसे ठगे| वसीम अहमद ने 30 लाख, जितेंद्र गौतम ने 12 लाख और नीरज कुमार ने 19 लख रुपए दिए| नवंबर 2023 में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी| इस मामले में 16 नवंबर 2023 को वाराणसी के चौबेपुर निवासी भगवत शरण यादव उसके भाई संदीप यादव जौनपुर निवासी राहुल गिरी और दो अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था| शनिवार को पुलिस ने संदीप यादव को स्थानीय रोडवेज के पास से गिरफ्तार कर लिया|