*अधजली हालत में मिला, दलित युवक का शव* 

*अधजली हालत में मिला, दलित युवक का शव*

तीखी आवाज़

रिपोर्टर-प्रेम शर्मा

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुरिस गांव निवासी दलित युवक की शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| दो लोग अधजली हालत में अचेत युवक को गांव के पास स्थित एक अस्पताल में लेकर गए,जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया| पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल शव को कोतवाली लाया गया और विधिक कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया| जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण कोतवाली पहुंच गए लेकिन शव पहले ही जौनपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका था| परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप दो युवकों एवं डॉक्टर के संलिप्त होने का लगाया | जानकारी के मुताबिक सुरिस गांव निवासी अजीत गौतम 28 वर्ष पुत्र रामआसरे गौतम लखनऊ बलिया राजमार्ग किनारे स्थित एक तालाब की देखरेख का काम करता था|बताते हैं कि उसे गंभीर हालत में दो युवक नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया| परिजनों को जानकारी मिली तो कोहराम मच गया |स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक के शरीर पर लगे गहरे निशान से जलने अथवा जलाए जाने का अंदेशा हो रहा है| सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मामला विद्युत करंट से मौत का लग रहा है मृतक के पेट और हाथ का काफी हिस्सा झुलसा हुआ था| उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा| पुलिस ने मामले में डाक्टर समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है| उधर परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें गलत सूचना दी उन्हें बताया गया की शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, लेकिन वहां ले जाने के बजाज सीधे कोतवाली लाकर पोस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *