*सियार के काटने से 50 वर्षीय महिला हुई घायल*
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ तहसील अन्तर्गत दुर्गावती पत्नी श्री राम निवासनी देवलपुर सहीनवा को सियार ने काट लिया महिला घर गृहस्ती का काम निपटाकर घर के सेहन पर घर में पड़े गंदे कपडों को साफ कर रही थी
अचानक सामने से आते सियार को देखकर भागने का प्रयास करती सियार ने हाथ वा सिर में काट लिया छुड़ाते समय गिर गई और ग्रामीणों की मदद से सियार को भगाने में कामयाबी मिली
 तत्पश्चात 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ लाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया महिला दुर्गावती काफी डरी और सहमी हुई थी कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई
 तत्पश्चात 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ लाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया महिला दुर्गावती काफी डरी और सहमी हुई थी कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई

 
									 
		 
		 
		
JalaLive
Amazing Post Broo!! Amazing Amazing!! Wait Your New Post Bro!!