*लोकसभा चुनाव खत्म होते ही टोल प्लाजा कर्मचारियों की मनमानी बढ़ी*

*लोकसभा चुनाव खत्म होते ही टोल प्लाजा कर्मचारियों की मनमानी बढ़ी*

 

*बैंतीकला टोल प्लाजा के समीप दोनों तरफ की ग्रामीण सड़कों को बड़े बड़े बोल्डर रख के मार्ग को किया विरुद्ध*

*लोकसभा चुनाव के समय टोल प्लाजा के समीप ग्रामीण सड़क पर बोल्डर रख कर मार्ग अवरुद्ध करना बना था बड़ा मुद्दा*

अशोक कुमार वर्मा

 

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

जनपद सुल्तानपुर की लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 731 लखनऊ से वाराणसी बैंतीकला में टोल प्लाजा बना हुआ जबकि जनपद सुल्तानपुर में 52 किलोमीटर के अन्दर दो टोल प्लाजा बना है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग नियमावली में 60 किलोमीटर के अन्तर्गत एक ही टोल होना चाहिए टोल को लेकर विधानसभा की क्षेत्रीय जनता और सामाजिक संगठन स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था जिसके लिए टीम की तरफ से प्रभारी मंत्री आशीष पटेल पूर्व सांसद मेनका गांधी लम्भुआ विधानसभा के विधायक सीताराम वर्मा को संगठन की तरफ से ज्ञापन भी दिया जा चुका है लोकसभा चुनाव के दौरान टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा टोल प्लाजा के उत्तर और दक्षिण जाने वाली ग्रामीण सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर रखकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया था जिस कारण यह एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया था पूर्व सांसद मेनका गांधी द्वारा उस समय बोल्डर को हटवाया गया था और बोल्डर हटवाए जाने के बाद इसौली विधानसभा के एक नुक्कड़ सभा में पूर्व सांसद ने इसका जिक्र भी किया था क्योंकि यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका था अब जब लोकसभा का चुनाव खत्म हो गया सरकार ने शपथ भी ले लिया तो आज फिर सड़क के उत्तर तरफ नहर की सड़क पर टोलकर्मियों द्वारा बड़े-बड़े बोल्डर रख कर ग्रामीण सड़क को फिर से ब्लॉक कर दिया गया जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा है और लोगों में एक आम चर्चा बन गई है कि वर्तमान सांसद राम भुवाल निषाद कब तक इस वोल्डर को हटवा कर आम जनता जनार्दन के हितों की रक्षा करते हैं क्योंकि जब पूर्व में भी बोल्डर रखा गया था तब भी वर्तमान विधायक द्वारा ना तो कोई प्रतिक्रिया आई थी ना ही जनता ने उनसे मांग किया था इस बार भी बोल्डर रखे जाने के बाद जनता जनार्दन की निगाहें वर्तमान सांसद पर टिकी हुई है जब इस मामले को लेकर वर्तमान सांसद से टेलीफोन वार्ता की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले को मैं दिखाता हूं समाचार लिखे जाने तक बोल्डर वहीं पर मौजूद है जिससे ग्रामीण सड़क पर आने जाने वालों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

2 thoughts on “*लोकसभा चुनाव खत्म होते ही टोल प्लाजा कर्मचारियों की मनमानी बढ़ी*

  1. Although variations in human leukocyte antigen HLA genes may affect individual susceptibility to syphilis, at this time there is no role for genetic testing of any type with regard to prognosis or treatment decisions for patients with syphilis where can i buy priligy Currently, it is unclear whether estrogen deprivation or estrogen receptor inhibition would have a greater antitumor effect in combination with IGF 1 blockade

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *