*जनपद जौनपुर में 33 करोड़ 43 लाख की लागत से बनेगा केंद्रीय विद्यालय*
*******************”***
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो तीखी आवाज 24.in*
जनपद जौनपुर मे केंद्रीय विद्यायल की आस लगाए लोगों के लिए खुशखबरी की खबर आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब जनपद जौनपुर के बच्चे भी केंद्रीय विद्यालय में अपने जिले में ही शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा मंत्री गिरीश चंद्र के प्रयास से जनपद वासियों को यह सौगात प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस केंद्रीय विद्यालय की स्थापना सिद्दीकपुर के पास पयागपुर गांव में 5 एकड़ की भूमि चिन्हित की गई है। लगभग 33 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से ये केंद्रीय विद्यालय बनकर तैयार होगा। इस विद्यालय में 960 छात्र पढ़ेंगे और केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक सहित 63 स्टाफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर में मैं केंद्रीय विद्यालय के लिए काफी दिनों से प्रयासरत था जिसे हमारी सरकार ने पूरा कर दिखाया है ।उन्हाेंने कहा, पहले केंद्रीय विद्यालय न रहने से यहां के बच्चों को पढ़ने में जो कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अब नहीं होगा। अब बच्चे आराम से पढ़ सकेंगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से सभी के हितों में काम कर रही है और सबके साथ खड़ी है। हमारी पार्टी का नारा है सबका साथ, सबका विकास।