*कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में एस .एम.सी.की बैठक संपन्न, मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान महमूदपुर संजय सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को किया जगरूप*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*

बदलापुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महमूदपुर के कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में यस. यम. सी. की बैठक संपन्न हो गई ,बैठक में हुई जरूरी चर्चा के बाद मुख्य अतिथि ग्राम सभा के ग्राम प्रधान संजय सिंह ने आए हुए आगंतुकों एवं अभिभावकों को सह्रदय धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षक और अभिभावक का अटूट संबंध होता है जिसकी शिक्षा के भरोसे ही वे अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, जिस घर के गार्जियन जितना ही सख्त होंगे उस घर में शिक्षा उतनी ही प्रखर और अग्रणी होगी, शिक्षक द्वारा दिए गए होमवर्क, दिनचर्या, समय से स्कूल भेजना, ड्रेस व उनकी साफ सफाई अभिभावक के ही ऊपर निर्भर रहती है।
पहले गुरु माता-पिता तथा बाद के गुरु शिक्षक होते हैं ,बिना अभिभावक शिक्षकों की शिक्षा अधूरी रहती है, इस मौके पर प्रधानाध्यापक हफीजुल्लाह ,महेश दुबे ,घनश्याम चौहान, गोपाल मौर्य ,अभिभावक आरती गुप्ता, लालजी यादव, आसमा सहित तमाम अभिभावक व गणमान्य मौजूद रहे।