थाना कोतवाली नगर क्षेत्र दरियापुर के पल्लवी होटल पर नारायणपुर निवासी -विजय नारायण सिंह की गोली मार कर हत्या

आपको बताते चलें

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र दरियापुर के पल्लवी होटल पर नारायणपुर निवासी -विजय नारायण सिंह की गोली मार कर हत्या करनें वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

हेतु पुलिस टीम लगायी गयी थी। आज रात सूचना पर घटना में शामिल मुख्य आरोपी अजय सिंह निवासी थाना महारुआ जनपद अम्बेडकर नगर जो दूबेपुर से लखनऊ जानें के फिराक में है। सूचना पर थाना बन्धुआकला तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घेराबन्दी की और अजय सिंह रात में लगभग 2.30 बजे मोटर साइकिल से आता दिखा । पुलिस को देखते ही इसने ताबड-तोड फायरिंग की जिसमें आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम नें भी फायरिंग की जिसमें आजय सिंह घायल हुआ जिसके पास से बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल तथा एक पिस्टल बरामद हुई है। घायल आरोपी को उपचार हेतु जिलाअस्पताल भेजा गया है । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है -उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर की बाइट।।

 

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

One thought on “थाना कोतवाली नगर क्षेत्र दरियापुर के पल्लवी होटल पर नारायणपुर निवासी -विजय नारायण सिंह की गोली मार कर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *