*प्रतापगढ़ में डीजे पर डांस के दौरान आपस में भिड़े बाराती दूल्हे के 2 दोस्त की हुई मौत पुलिस सुरक्षा में हुई शादी*

*प्रतापगढ़ में डीजे पर डांस के दौरान आपस में भिड़े बाराती दूल्हे के 2 दोस्त की हुई मौत पुलिस सुरक्षा में हुई शादी*

*घटना के बाद दूल्हे से पूछताछ करते पुलिसकर्मी*

प्रतापगढ़ में डी.जे.पर डांस के दौरान बारातियों में मारपीट हो गई। दूल्हे के 2 दोस्तों की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। दूल्हे का दोस्त पत्नी के साथ डीजे पर डांस कर रहा था, तभी बारात में आए एक युवक ने उसकी चेन छीनने की कोशिश की। दोनों में हाथापाई हो गई। फिर बाराती आपस में भिड़ गए।बारातियों ने दूल्हे के तीन दोस्तों को बेहरमी से पीटा। वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची। तीनों को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद तीनों को प्रयागराज के SRN अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सुल्तानपुर के मुसाफिरखान निवासी पवनदीप (22) और जालंधर निवासी इंद्रप्रीत सिंह (32) की मौत हो गई। वहीं, जालंधर निवासी विशाल का अभी इलाज चल रहा है। यह पूरा मामला लालगंज तहसील के चकौड़िया गांव का है। यहां के रहने वाले विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शनिवार को शादी थी। बारात प्रतापगढ़ के ही लीलापुर गांव से आई थी।शनिवार शाम दूल्हा मनोज बारात लेकर पहुंचा। बारात दुल्हन के घर से 200 मीटर दूर खेत में रुकी हुई थी। रात 11 बजे नाश्ता के बाद दूल्हा रथ पर सवार होकर द्वारचार के लिए निकला । आगे-आगे बाराती डांस कर रहे थे।दूल्हे का दोस्त इंद्रप्रीत सिंह भी पत्नी के साथ डांस कर रहा था। इंद्रप्रीत सिंह ने चेन पहनी हुई थी। एक बाराती युवक ने उसकी चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन इंद्रप्रीत ने उसका हाथ पकड़ लिया। दोनों में कहासुनी हो गई। इसका पता चलते ही दूल्हे के 2 और दोस्त पवनदीप (22) और विशाल (25) पहुंचे। उन्होंने चेन खींच रहे युवक को पीट दिया। इसके बाद बाराती एकजुट हो गए। उन्होंने दूल्हे के दोस्तों को लाठी-डंडों से पीटा शादी में मारपीट की सूचना पर लालगंज कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद तीनों को प्रयागराज के एस.आर. एन.अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सुल्तानपुर के मुसाफिरखान निवासी पवनदीप (22) और जालंधर निवासी इंद्रप्रीत सिंह (32) की मौत हो गई। वहीं, जालंधर निवासी विशाल का अभी इलाज चल रहा है।
*पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी की रस्में*
इधर, मारपीट की वजह से शादी 3 घंटे तक रुक गई। पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझाया। फिर पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में हुईं। पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार यादव ने बताया कि अभी शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

One thought on “*प्रतापगढ़ में डीजे पर डांस के दौरान आपस में भिड़े बाराती दूल्हे के 2 दोस्त की हुई मौत पुलिस सुरक्षा में हुई शादी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *