*जौनपुर जिले के सिगरामऊ रियासत का परचम बिहार में भी लहरा रही है राजघराने की बहू डॉक्टर अंजु सिंह*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज, 24.in बदलापुर*
सिंगरामऊ रियासत की बड़ी बहू, ठाकुर बाड़ी संस्था प्रमुख, महान समाज सेविका, “डॉक्टर अंजु सिंह” जनपद जौनपुर में ही नहीं बिहार प्रांत में भी जनपद जौनपुर के सिंगरामऊ रियासत का नाम रोशन कर रही हैं. जनपद जौनपुर में लगभग 6 हजार क्षय रोगियों को नई जिंदगी दे चुकी डॉक्टर अंजु सिंह इस समय बिहार प्रांत में क्षय रोगियों का इलाज करने में जुटी हैं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 2022 में टीवी मुक्त अभियान के पथ पर चलती हुई डॉक्टर अंजु सिंह बिहार प्रांत में भी 250 टीवी मरीजों तथा जौनपुर में 750 मरीजो को गोद लेकर निक्षय मित्र बनकर आगे आई और मरीजो को पोषण पोटली हर महीने प्रदान कर रही हैं । आर. एन. टी.सी.पी.के अंतर्गत डीएमसी के माध्यम से क्षय रोग से ग्रसित 6 हजार मरीजों को रोग मुक्त कर उन्हें नया जीवन जीने का रास्ता दे चुकी हैं। जिस अभियान का बीड़ा उन्होंने उठाया उसमें सत प्रतिशत सफलता हासिल की। उनके द्वारा किए गए सफल कार्यों में रक्तदान शिविर, जल जीवन ,हरियाली के तहत पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम बड़ा ही प्रभावित कार्यक्रम रहा। तथा बच्चियों को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई ,बुनाई ,कढ़ाई का प्रशिक्षण, तथा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन जैसे स्वास्थ्य ,शिक्षण शिविर, महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है।