*प्रतापगढ़/ पट्टी पूर्व मंत्री के आश्वासन पर समाप्त हुई पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं की हड़ताल शनिवार से अधिवक्ता करेंगे काम*
पट्टी। 11 दिन से लगातार चल रही पट्टी बार के अधिवक्ताओं की हड़ताल पूर्व मंत्री के आश्वासन पर गुरुवार की शाम समाप्त हो गई। गुरुवार को शाम करीब 5:30 बजे पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी तहसील पहुंचे।

इस दौरान बार अध्यक्ष राधा रमन मिश्रा एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद कोतवाल आलोक सिंह नायब तहसीलदार बृजेश कुमार की मौजूदगी में अधिवक्ताओं से वार्ता की। बार अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने घटना की विस्तृत जानकारी मंत्री को उपलब्ध कराई। इस दौरान पूर्व मंत्री ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को लेकर वीडियो पट्टी राम प्रसाद व एसपी प्रतापगढ़ से वार्ता करेंगे और अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को खत्म कराने का प्रयास करेंगे। इसके बाद अधिवक्ता पूर्व मंत्री मोती सिंह के इस आश्वासन पर सहमत हो गए। इस दौरान एसडीएम पट्टी ने भी कहा कि वह भी अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को समाप्त करने में सार्थक पहल करेंगे। तहसीलदार पवन सिंह के मसले पर अधिवक्ताओं ने कहा कि उनसे कोई विरोध नहीं है। शाम करीब 6 बजे पूर्व मंत्री मोती सिंह के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर दी। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सिंह, अशोक श्रीवास्तव ,अजीत सिंह ,वरुण पांडे ,मानस त्रिपाठी ,मनीष तिवारी ,प्रदीप पाठक, नंदन चतुर्वेदी ,प्रमोद सिंह ,शुभम शांडिल ,चंदन सिंह ,बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक, बिंदु अमरीश तिवारी,मनोज मिश्र ,समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।
Post Views: 389