*पूर्णिमा पर्व पर पिलकिछा नदी में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा
शाहगंज खुटहन थाना क्षेत्र स्थित पिलकिछा घाट पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर नदी में स्नान करने गया युवक गहरे पानी में डूब गया| आसपास स्नान कर रहे लोगों के शोर मचाने पर नविकों ने पानी में उसकी तलाश शुरू की लगभग पौने घंटे के बाद उसका शव नदी पर बने पुल के पाये के पास उतराया हुआ मिला| पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
आपको बता दें कि सम्मनपुर गांव निवासी 19 वर्षीय रितिक पुत्र रामचंदर सिंह (बब्लू) अपने कुछ साथियों के साथ शुक्रवार को दोपहर पिलकिछा घाट पर स्नान करने गया था| वह अपने साथियों के साथ नदी में नहा रहा था तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया| थोड़ी देर के बाद जब साथियों ने उसे नहीं देखा तो घाट पर तलाशने लगे और उसके कपड़े वहीं पड़े देख डूबने की आशंका से शोर मचाने लगे, वहां मौजूद नाविकों ने पानी में उसकी तलाश शुरू कर दी| लगभग पाैने घंटे के बाद उसका शव नदी के पुल के पाये के पास उतराया मिला| आनन फानन में उसे सीएचसी बदलापुर ले जाया गया |जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | रोते बिलखते स्वजन शव लेकर घर आ गए बेटे का शव घर आते ही कोहराम मच गया, माता हेमलता सिंह बेटे के गम में रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी |उसकी मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है |मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है|
*पूर्णिमा पर्व पर पिलकिछा नदी में नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत*
