*पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के लिए कई थाना प्रभारीयों को किया इधर से उधर तथा दो को किया लाइन हाजिर*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जिले की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कई थाना प्रभारी को उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए नई तैनाती की है। तथा दो को लाइन हाजिर कर दिया है आपको बता दें कि बीते दिनों ताइक्वांडो खिलाड़ी की निर्मम हत्या के मामले में सुर्खियों में रहे तत्कालीन गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी रहे राजाराम द्विवेदी को व हमेशा विवादों में रहने वाले लाइन बाजार थाना प्रभारी रहे किशोर कुमार चौबे को भी पुलिस लाइन मे आमद कराने का आदेश जारी किया है। तथा सतीश सिंह को लाइनबाजार थाने की कमान,अवनीश कुमार राय को केराकत थाने की कमान, मनोज कुमार सिंह को सरपतहां थाने की कमान, फूलचंद्र पांडेय को गौराबादशाहपुर थाने की कमान, उदय प्रताप सिंह प्रभारी जन सूचना सेल प्रदीप कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बक्शा की कमान सौंपी गई है।
कयास लगाया जा रहा है कि गौराबादशाहपुर थाना के थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी को विगत 30 अक्टूबर को हुये ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड के मामले में पुलिस लाइन भेजा गया है। आपको बताते चलें अनुराग यादव के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे थे।