*प्रतापगढ़ /थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत धरौली नहर की पुलिया चौड़ीकरण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण*

*प्रतापगढ़ /थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के अंतर्गत धरौली नहर की पुलिया चौड़ीकरण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण*

 

*पट्टी विधायक राम सिंह पटेल ने कहा पुलिया चौड़ीकरण का प्रस्ताव प्रक्रिया में है जल्द होगा समस्या का निस्तारण*

 

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा धरौली में नहर पर बने पुल के चौड़ीकरण के लिए धरौली गांव की मौजूदा ग्राम प्रधान व कुछ अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से कई बार प्रार्थना पत्र दिया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिला है कुछ कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। पुल सकरा व पेड़ की वजह से एक माह के भीतर कई दुर्घटना घटी है और कई लोगों की मृत्यु भी हो गई है। प्रशासन द्वारा संज्ञान में न लेने के कारण आज ग्रामवासी और कुछ संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पे धरने पर बैठ गए है। धरने की सूचना जब पुलिस को मिली तत्काल थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया ।इसकी सूचना जब पीडब्ल्यूडी व नहर विभाग और वन विभाग को मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर पेड़ की कटाई का कार्य चालू किया गया। और पुलिया चौड़ी करने का आश्वासन दिया गया है। इस संबंध में प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल कुमार मिश्र की बात पट्टी विधायक राम सिंह पटेल से हुई उन्होंने बताया। प्रशासन द्वारा जो पेड़ अवरोधक थे उसे कटाया जा रहा है। और पुलिया चौड़ीकरण प्रस्ताव प्रक्रिया में है। जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। भारी संख्या में ग्रामवासी व युवा एंटी करप्शन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें ग्राम प्रधान मंजीता, शिव बहादुर यादव ,संदीप यादव, पवन तिगुनाइत युवा एंटी करप्शन जिला अध्यक्ष, अभिषेक पांडेय उपाध्यक्ष युवा एंटी करप्शन, अमित पाण्डेय, अरविंद सिंह सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *