*महाराजगंज के दलित बस्ती में निर्माणाधीन पीएम आवास में मिली 6 बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
महाराजगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार गांव की दलित बस्ती में 6 बच्चों की मां गुंजन पत्नी गप्पू उर्फ सुनील कुमार की उसके निर्माणाधीन पीएम आवास में लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजाबाजार चौकी निवासी मृत महिला गुंजन का पति गप्पू उर्फ सुनील कुमार रोजी रोटी के लिए कभी दिल्ली तो कभी पंजाब में रह कर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पति दिवाली मनाने पंजाब से जब अपने घर पहुंचा तो काफी देर पत्नी को न देखकर मां सोनावती देवी तथा बच्चों से उसके बारे में पूछा तो मां ने कहा कि मजदूरी के लिए गई होगी काफी खोजबीन के बाद पत्नी गुंजन की लाश घर से 100 मीटर दूर उसी के निर्माणाधीन पीएम आवास के अंदर मिली सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी ओ. पी पांडे तथा क्षेत्राधिकारी बदलापुर प्रतिमा वर्मा तथा राजा बाजार चौकी इंचार्ज मंसाराम गुप्ता पूरे दलबल के साथ पहुंच गए तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। महिला के 6 बच्चे हैं, बड़ी पुत्री स्वीटी की शादी हो चुकी है प्रीति ,अंतिमा, कृष्णा, अखिलेश बुग्गी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पति गप्पू की लिखित तहरीर के आधार पर अवैध संबंध को लेकर हत्या की आशंका जताई गई है ,जिसके आधार पर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।