युवती की सिर कूंच कर की गई हत्या :-
——————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता – प्रेम शर्मा
शाहगंज, जौनपुर

शाहगंज: खुटहन थाना क्षेत्र के जमोहरा गांव में शुक्रवार सुबह ट्यूबल के पास एक युवती का शव पड़ा मिला! आसंका जताई जा रही है कि मृतका के सिर और चेहरे पर किसी ठोस चीज से हमला करके मौत के घाट उतारा गया है !मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है !मृतका की मां ने हत्या के लिए अपने एक रिश्तेदार को जिम्मेदार बताया है!पुलिस नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है !आपको बता दें कि जमोहरा गांव निवासी राधेश्याम सुबह अपने ट्यूबवेल पर पहुंचे तो वहां दुपट्टे से ढंका हुआ शव पड़ा था दुपट्टे को शव पर से हटाया गया तो गांव की सुनीला (22 वर्ष) पुत्री फूलचंद्र उर्फ घुरई का शव देखकर लोग सन्न रह गए! युवती के सिर और माथे पर ईंट और पत्थर मार कर कूंच दिया गया था! शेष बचे चेहरे एवं कपड़ों से उसकी पहचान हो पाई! युवती की हत्या ट्यूबवेल पर हुई या कहीं अन्यत्र यह स्पष्ट नहीं हो सका ! मृतका की माता हीरावती देवी ने आरोप लगाया है कि उसके एक रिश्तेदार से सुनीला का प्रेम प्रसंग चल रहा था रिश्तेदार ने कई बार धमकी दी थी की अगर उसके साथ सुनीला की शादी नहीं हुई तो वह किसी की भी पत्नी नहीं बन पाएगी ! “क्षेत्राधिकार” शुभम तोदी ने बताया की नाम जद तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है !पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी !

 
									 
		 
		 
		