अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई युवक की दर्दनाक मौत :-
————————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
शनिवार 20 जनवरी 2024
जौनपुर :शाहगंज थाना के अर्सियां मोड के समीप रोड पार करते समय रात में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई |सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी कटका गांव निवासी दिनेश यादव (48) वर्ष पुत्र भारत यादव अर्शिंया मोड़ स्थित ढाबे पर भोजन करने गया था भोजन करने के पश्चात सड़क पार कर रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया |आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया |पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया |प्रभारी निरीक्षक शाहगंज कोतवाली आदेश त्यागी ने बताया कि दुर्घटना की खबर है कार्यवाही की जा रही है |
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई युवक की दर्दनाक मौत
