*विवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने लिया शव को कब्जे में*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज 24.com मछली शहर*
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उसराव गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आपको बता दें कि मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर गांव निवासी गिरिराज सिंह की 22 वर्षीय बेटी नेहा की शादी विगत वर्ष 6 जून को नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उसराव गांव निवासी अशुतोष सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। बीती रात नेहा की अचानक तबीयत खराब होने लगी और उसे उलटी होने की शिकायत पर ससुराली पक्ष वालों ने उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । विवाहिता के पति ने मौत की सूचना मायके पक्ष सहित स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी सुदर्शन यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए, मायके पक्ष वालों के पहुंचने पर पुलिस ने पंचनामा भर कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुदर्शन यादव के अनुसार प्रथम दृष्टयता किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन का मामला प्रतीत हो रहा है ।फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह साफ हो सकेगा।
