*तेजी बाजार पुलिस ने दुराचार, पास्को ऐक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत तेज़ीबाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना सुजानगंज,मछलीशहर व तेज़ीबाजार में दुराचार पास्को व जघन्य अपराधों में संलिप्त वांछित आरोपी को तेज़ी बाजार चौराहे से पचास मीटर आगे कलिंजरा रोड के पास से पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि मुखबीर से मिली सटीक सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष तेज़ी बाजार लक्ष्मण विक्रम सिंह ने तेज़ी बाजार चौराहे से 50 मीटर आगे चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान तीन थानों का वांछित आरोपी विवेक गिरी उर्फ नाहर गिरी पुत्र महेश गिरी ग्राम चकधसीटा थाना तेजीबाजार को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के ऊपर थाना सुजानगंज में मारपीट सम्बंधित, मछलीशहर में नाबालिग से दुराचार व तेज़ी बाजार थाने में जघन्य अपराध के मामलों में मुकदमा दर्ज था।जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।ऐसे में गिरफ्तार आरोपी को चालान हेतु न्यायालय भेज दिया।