*महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन* 

*महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

संजय सिंह

 

सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में समाजशास्त्र विभाग, इको क्लब एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में 12 अक्टूबर को पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ० सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं में पर्यावरणीय बोध और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मानवीय अस्तित्व विषय पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्नातक स्तर के कुल 56 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी सेमेस्टर-3 की छात्रा कशिश तिवारी प्रथम, बीए सेमेस्टर-1 की शिवानी गौतम को द्वितीय स्थान मिला जबकि बीएससी सेमेस्टर-1 की छात्रा तनु मिश्र को तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर प्रोफेसर जय कुमार मिश्र, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० श्याम बाबू, डॉ० आनन्द कुमार सिंह, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी सहित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

One thought on “*महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन* 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *