*कमपोजिट विद्यालय उदपुर गेल्हवा के शिक्षक की अश्लील हरकत का मामला पहुंचा बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास , किया निलंबित*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता
*तीखी आवाज*
*बदलापुर* विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले कम पोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा के शिक्षक अखिलेश सिंह की अश्लील हरकतों की बार-बार आ रही शिकायत के मामले को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर शैलेंद्र तिवारी को जांच के आदेश दिए थे । जांच अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका वस्कूली छात्राओं से कई बिंदुओं पर जानकारी हासिल की, जिसमें मामला पूरी तरह सत्य पाया गया । जांच आख्या आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया । आपको बता दें के उक्त विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अखिलेश सिंह की स्कूल की छात्राओं द्वारा उनकी अश्लील हरकतों की शिकायत प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह व परिजनों से की गई । छात्राओं की शिकायत पर प्रधानाध्यापिका ने जब उक्त शिक्षक से मामले में बात की तो वे काफी नाराजगी जताते हुए आपे से बाहर हो गए, जिसकी लिखित शिकायत प्रधानाध्यापिका ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से किया और अपने पद से इस्तीफा लिखकर खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर को भेज दिया । फिलहाल मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने, खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर से मामले की जांच कर तुरंत आख्या मांगी थी। आपको यह भी बताते चलें कि उक्त शिक्षक की अश्लील हरकतों के चलते कई छात्राओं ने स्कूल से अपने नाम भी कटवा दिए थे।