जंगल मे मिला लहू लुहान युवक :-
————————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर
शाहगंज: सरपतहां थाना अंतर्गत मानपुर (गैरवाह) गांव निवासी 25 वर्षीय युवक गुरुवार की सुबह गांव के ही जंगल में लहूलुहान हालत में पड़ा पाया गया मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा आनन फानन में उसे शाहगंज चिकित्सालय ले जाया गया| जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया| युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया |आपको बता दें कि उक्त गांव निवासी मंगला प्रसाद सिंह का 25 वर्षीय बेटा प्रदीप कुमार अपने गांव के जंगल में अपने खेत की तरफ सौच के लिए गया था |बुखार से तड़प रही युवक की मां बेटे की वापसी ना होने के कारण इसकी सूचना अन्य लोगों को दी |युवक को खोजते खोजते लोग जब जंगल की तरफ गए तो वहां लहू लुहान हालत में युवक जंगल में पड़ा हुआ मिला लोग उसे उठाकर शाहगंज स्थित चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया मौत की खबर को सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया|