*दहेज उत्पीड़न मामले में पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज*
*************************
माता चरण पांडे
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in मछली शहर*
मछली शहर:-
पवारा थाना क्षेत्र की दहेज उत्पीड़न की शिकार महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति और सास-ससुर समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।गौहानी गांव निवासी पीड़ित महिला राज कुमारी पटेल ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई थी। राज कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 10 मई 2023 को हिन्दू रीति-रिवाज से सुजानगंज के बेलवार निवासी अमित पटेल के साथ हुई थी। शादी के समय मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार तिलक में 50 हजार रुपए नकद ,घड़ी, अंगूठी, सोने की चेन और बाइक दी थी।राज कुमारी के अनुसार, शादी के दूसरे दिन उसकी विदाई हुई थी। ससुराल जाने के दस दिन बाद ही उसके पति अमित पटेल ने दुकान खोलने के लिए तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। उनके कहने के अनुसार मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनो ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों बाद पति अमित उसे दिल्ली ले गया। 5 मार्च को उसके पति अमित ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मारने की नीयत से कमरे में बंद कर गैस सिलेंडर खोल दिया और
आग लगाने की कोशिश की। किसी तरह से राजकुमारी ने दरवाजा तोड़कर अपनी जान बचाते हुए बाहर निकल पाई और दिल्ली स्टेशन पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से आने जाने के लिए पैसों की मदद मांगी। और डरी शहमी टिकट लेकर किसी तरह अपने मायके पहुंची और सारी घटना की जानकारी परिवार जनों को दी। तथा परिवार जनों को लेकर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के यहां पहुंची । पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देश पर पवारा थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने पति अमित पटेल, ससुर धर्मराज पटेल, सासु ,देवर रंजन और ननद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।