*युवती के प्रेम प्रसंग में युवक को गोली मारने वाले, तीन नाबालिक आरोपी गिरफ्तार*
प्रेम शर्मा
जौनपुर के खुटहन में सब्जी विक्रेता युवक को गोली मार कर घायल करने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है| सचिन मौर्य को एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते बदमाशों ने गोली मार दी |घटना तीन दिन पूर्व पटैला मार्ग स्थित सेवईं नाला पर हुई थी |जब सचिन चुकंदर बेचकर साइकिल से घर लौट रहा था| थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पकड़े गए आरोपियों में अनुराग उर्फ मंगला(17), छोटू उर्फ कृष्ण कुमार मिश्रा(17), और प्रिंस यादव(16)बर्ष, शामिल हैं| तीनों रसूलपुर के रहने वाले हैं| पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने सचिन को कई बार युवती से दूर रहने की चेतावनी दी थी |जब वह नहीं माना तो उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई ,घटना के दिन अनुराग बाइक चला रहा था |जबकि गोली मारने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार है| पुलिस ने सभी नाबालिक आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही के बाद सुधार गृह भेज दिया है |और फरार आरोपी की तलाश जारी है|